दिल्ली। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। अब वो खाकी की जगह खादी पहनेंगे।
गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। अब प्रदेश सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल ने उनको वीआरएस की मंजूरी दे दी। अब पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। पांडेय के इस्तीफे के बाद नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवा के डीजी संजीव कुमार सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वो जनवरी 2019 में बिहार के डीजीपी बने थे। उनका कार्यकाल फरवरी, 2021 तक था। बिहार के राजनीतिक गलियारों में काफी लंबे समय से पांडेय के वीआरएस की अटकलें चल रही थीं। उनके वीआरएस का आवेदन मंगलवार को ही केंद्र सरकार को भेजा गया और तत्काल मंजूर हो गया। उन्होंने दो दिन पहले ही अपने गृह जिले बक्सर का दौरा किया था। माना जा रहा है कि पांडेय बक्सर से ही चुनाव लड़ेंगे।