पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के हित में एक बड़ी पहल का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी पुलिस लाइनों में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे जहां पुलिसकर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ड्रेस और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पुलिस परिवारों को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलेगी।
25.65 करोड़ की सहायता
पटना में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सैलरी पैकेज और बीमा राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 36 दिवंगत पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के आश्रितों को कुल 25 करोड़ 65 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 90 पुलिसकर्मियों के परिवारों को 42 करोड़ 45 लाख रुपये की मदद दी जा चुकी है।
मृत्यु पर अलग-अलग प्रावधान
उन्होंने बताया कि दुर्घटना या हत्या में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को लगभग 2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है जबकि बीमारी से मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।
सरकार के लिए चिंता
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन 36 मामलों में सहायता दी गई उनमें 12 मौतें सड़क दुर्घटना और 24 गंभीर बीमारियों के कारण हुईं। अधिकतर पुलिसकर्मियों की उम्र 30 से 34 वर्ष के बीच थी जो सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
सुविधाओं पर फोकस
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के लिए कैशलेस इलाज, कैंसर व हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के लिए विशेष सहायता पुलिस लाइनों के सुधार और जीविका दीदियों के माध्यम से भोजन व्यवस्था की योजना पर काम किया जा रहा है। अंत में उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उनका मनोबल बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



