Bihar Government School Teacher Jeans T-Shirt Ban: बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए जींस-टी शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने विद्यालयों में शालीन व्यवहार और गरिमामयी वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों में सोशल मीडिया पर Reels बनाने पर भी पाबंदी लगा दी है।

कौन होगा रतन टाटा का वारिस? किसके पास जाएगी 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति और टाटा ग्रुप की कमान- Ratan Tata Successor 

विभाग के निर्देशानुसार अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में आएंगे। बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया।

Ratan Tata Love Story: रतन टाटा का प्यार क्यों रह गया अधूरा? भारत-चीन के कारण इनके प्यार को नहीं मिल पाई मंजिल तो जिंदगीभर कुंवारे रहे

शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि कई शिक्षकों के फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। डीजे, डिस्को समेत अन्य लो लेवल की गतिविधियां स्कूलों में देखी जा रही है। इस तरह की गतिविधि कहीं से भी स्वीकार नहीं की जा सकती है।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूल में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस पहनकर आएंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने बुधवार (09 अक्टूबर) को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके बारे में आदेश जारी करते हुए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि बराबर देखा जा रहा है कि विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थापित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान (जींस-टीशर्ट) में विद्यालय आ रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि) के माध्यम से नृत्य, डीजे, डिस्को एवं अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां विद्यालय परिसर में संचालित होते हुए पाया गया है।

टोंटी चोर तेजस्वी यादव: पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर, लालू को बताया चारा चोर, पूर्व डिप्टी CM के बंगला खाली करने के बाद गायब मिले थे टोंटी-नल, बेसिन और एसी

अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने लिखा कि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के विद्यालय परिसर में इस तरह का आचरण और व्यवहार शिक्षा के माहौल को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है जो कहीं से स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल शिक्षा कैलेंडर के अनुसार विशेष दिनों में नृत्य-संगीत आदि का अनुशासित एवं शालीन कार्यक्रम ही मान्य होगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इसे अविलंब सुनिश्चित करें। अगर इसके बाद भी ऐसी त्रुटियां पाई जाती हैं तो उन शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

‘पनौती’ ने हुड्डा को ले डूबा, अब नाच गाना…’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला, कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस सदमे में चले जाएगी- Acharya Pramod Krishnam

निर्देश में कहीं गई हैं अहम बातें

निर्देश में कहा गया है, ‘विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गतिविधियों में शालीनता प्रकट करने एवं मर्यादित व्यवहार करने हेतु निर्देश दिया गया था, लेकिन यह देखा जा रहा है कि विद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तैनात शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान (जैसे- जींस-टीशर्ट) में आ रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि) एवं अन्य माध्यमों से डांस, डीजे, डिस्को और अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां विद्यालय परिसर में संचालित होते हुए पाया गया है।

किसान-जवान, पहलवान, जाति और जलेबी… ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का किया बेड़ा गर्क, राहुल गांधी की बातों के ओवरडोज ने पूरा ले डूबा

निर्देश में आगे कहा गया है कि शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के विद्यालय परिसर में इस तरह का आचरण और व्यवहार शैक्षणिक माहौल कौ नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है, जो कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। केवल शिक्षा कलैंडर के अनुसार विशेष दिनोंमें नृत्य, संगीत आदि का अनुशासित एवं शालीन कार्यक्रम मान्य है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H