
Bihar Teachers News: राज्य की सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे कई शिक्षकों के मार्कशीट गलत पाई जा रही है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि जिनके प्रमाणपत्र फर्जी मिलेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विभाग द्वारा प्रदेश में शिक्षक की नौकरी कर रहे 16 शिक्षकों पर कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है, जिन्होंने सीटीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किए हैं. बता दें कि इससे जुड़ा एक मामला हाईकोर्ट में दायर किया गया था, जिसके बाद से विभाग सतर्क हो गया है.
16 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
ऐसे में 16 ऐसे शिक्षकों की पहचान की गई है, जिनके सीटीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हैं और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही, इन शिक्षकों को मूल सीटीईटी प्रमाण पत्र और आरक्षण से संबंधित मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्णता का न्यूनतम प्रतिशत 60 है.
फर्जी सर्टिफिकेट मिलने पर जाएगी नौकरी
आपको बता दें कि यह मामला राज्य सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा उठाया गया है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में नियुक्त सभी शिक्षक योग्य और वैध प्रमाणपत्र वाले हों. बिहार सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी शिक्षक के दस्तावेज़ या सर्टिफिकेट जांच के दौरान फर्जी पाए जाते हैं, तो उनकी नौकरी तुरंत समाप्त कर दी जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों के शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रमाणपत्रों की जांच शुरू कर दी है.
इन शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण
बीरबल-प्रोमवि गढ़ी मोहनपुर शंभुगंज, प्रशांत कुमार मंडल-प्रोमवि कामतपुर, शंभुगंज रितुल यादव-उत्क्रमित उच्च विद्यालय फट्टापाथर, कटोरिया योगिनी साह-उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोचनमा कटोरिया, लवकुश कुमार-प्रोमवि मालाडीह कटोरिया, आकांक्षा सिंह-प्रोमवि नवाडीह चांदन, गुलशन आरा-प्रोमवि डुब्बा, चांदन दीपज्योति-प्रोमवि पेलवा चांदन, बिंदु कुमारी-प्रोमवि नारायणडीह चांदन, मु. शाहनवाज खान-प्रावि उर्दू चांदन, मीना यादव-मवि बल्लीकित्ता अमरपुर, रागिनी गुप्ता- मवि अठमाहा, चंद्रकांत यादव- प्रोमवि सुकिया बौंसी, रेखा कुमारी-प्रोवमि घटियारा फुल्लीडुमर, कुमारी कमला-प्रोमवि चौडांड, फुल्लीडुमर और साजिद अली अंसारी-प्रोमवि कटहरा फुल्लीडुमर.
यदि किसी शिक्षक का सर्टिफिकेट फर्जी पाया जाता है, तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति पर धोखाधड़ी और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Job News: राजस्व विभाग में 3559 कर्मचारियों और 402 अमीन की होगी नियुक्ति
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें