Bihar Teacher Transfer Posting: बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने यह फैसला लिया है कि 1,20,738 शिक्षकों का तबादला अब के साथ होगा. 27 मई तक सॉफ्टवेयर के जरिए एक साथ शिक्षकों का ट्रांसफर शुरू होगा. जिला आवंटन के बाद अब इन शिक्षकों को सीधे स्कूल आवंटित किए जाएंगे.

पुरुष-महिला शिक्षकों काभी होगा ट्रांसफर

इसके साथ ही, एक ही जिले में कार्यरत पुरुष और महिला शिक्षकों का भी ट्रांसफर होगा, जिनकी संख्या सबसे अधिक है. इनका स्कूल आवंटन भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगा. विभाग ने सभी शिक्षकों को नजदीकी स्कूलों में पोस्टिंग की तैयारी की है. पटना सहित अन्य जिलों के शेष पुरुष और महिला शिक्षकों का ट्रांसफर 10 से 15 जून के बीच दूसरे चरण में किया जाएगा.

1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने दिया है आवेदन

बता दें कि बिहार में कुल 1 लाख 90 हजार सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिए हैं. सरकार ने इसको लेकर 16 अधिकारियों की टीम भी बनाई है. टीम अधिकारियों के लॉगिन और पासवर्ड के माध्यम से ही शिक्षकों का ट्रांसफर होगा. आवेदन के जांच के बाद ही अधिकारी अपनी सहमति या असहमति देंगे. वैसे शिक्षकों का ट्रांसफर किसी जिले में तब ही हो पाएगा, जब दोनों जिलों के शिक्षा पदाधिकारी एनओसी देंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में चयनित अभ्यर्थी से पैसे की मांग का ऑडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला