पटना। बिहार के लाखों अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को राहत भरी खबर दी है। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने TRE-4 (Teacher Recruitment Exam-4) और STET (Secondary Teacher Eligibility Test) को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
TRE-4 की परीक्षा दिसंबर में
मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षक बहाली की चौथी कड़ी यानी TRE-4 परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन के बाद परिणाम भी ज्यादा देर तक लटका नहीं रहेगा। शिक्षा विभाग ने तय किया है कि 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच TRE-4 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद से यह साफ हो गया है कि बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और समयबद्ध तरीके से परिणाम भी सामने आएंगे।
STET के लिए सितंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने एक और बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि STET परीक्षा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया सितंबर से शुरू की जाएगी। इसके जरिए हजारों अभ्यर्थियों को एक बार फिर शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।
आंदोलन से पहले आई राहत
गौरतलब है कि 4 सितंबर को STET अभ्यर्थी बड़े आंदोलन की तैयारी में थे। उनका आरोप था कि शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर टालमटोल कर रहा है। लेकिन शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों को फिलहाल राहत मिली है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि न तो भर्ती टाली जाएगी और न ही परीक्षा में देरी होगी।
पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग की प्राथमिकता यही है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और तय समय पर पूरी हो। उनका दावा है कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली या देरी न हो। इस ऐलान से बिहार के लाखों अभ्यर्थियों को जहां उम्मीद की किरण दिखाई दी है, वहीं शिक्षक बहाली की राह भी अब पहले से ज्यादा साफ होती दिख रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें