कुंदन कुमार/पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज TRE-4 (टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन) के प्रदर्शन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी TRE-5 की परीक्षा भी आयोजित करेगी और वर्तमान में हो रही भर्ती प्रक्रिया पर भी उन्होंने सफाई दी। मंत्री ने बताया कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में हजारों शिक्षकों की नियुक्तियां की हैं और आने वाले दिनों में भी इस प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

TRE-4 और भविष्य की भर्ती प्रक्रिया

सुनील कुमार ने TRE-4 की भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा हम लोग वर्तमान में 26,000 से ज्यादा TRE-4 में बहाली कर रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद हमारी कोशिश है कि सभी मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पहले से ही बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) से ढाई लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति कर चुकी है और 33,000 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति भी पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

TRE-5 की परीक्षा का ऐलान

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में TRE-4 के प्रदर्शन को लेकर जो भी समस्याएं उठाई जा रही हैं उन्हें जल्द सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगामी TRE-5 परीक्षा की भी घोषणा की और कहा कि इस परीक्षा में भी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा हम लोग TRE-5 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिससे और भी अधिक योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जा सके।

मांगों का समाधान

सुनील कुमार ने यह भी कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मांगों को सुलझाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जो TRE-4 भर्ती से संबंधित हैं। हम समझते हैं कि कुछ असंतोष हो सकता है लेकिन हम इसे जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे। यह सभी उम्मीदवारों के हित में होगा।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा, जानें

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपनी बाइट में यह भी कहा हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है और शिक्षकों की नियुक्तियों को पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। हम बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें