पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब मात्र 10 दिन रह गए हैं. तमाम राजनीतिक दल जबरदस्त चुनावी प्रचार में जुटे हैं. 23 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के लिए और राहुल गांधी महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
आज तेजस्वी की 7 चुनावी सभाएं
तेजस्वी प्रसाद यादव आज 7 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सोमवार को सुबह 10.20 बजे वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिन्डरा मैदान मानपुर, 11.05 बजे बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़की बिहियां मैदान मोहनपुर, 11.50 बजे बोधगया विधानसभा क्षेत्र के रामसहाय हाईस्कूल मैदान फतेहपुर, दोपहर 12.35 बजे रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के बगल वाला मैदान सिरदला, दोपहर 1.20 बजे अतरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय का मैदान सिढ़, दोपहर 2.05 बजे बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान एवं 2.50 बजे गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान गुरुआ में चुनावी सभा को संबोधित करें.
चिराग पासवान 21 अक्तूबर से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को राजधानी पटना के जनार्दन घाट पर अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के दौरान अपना मुंडन करवाया. मौके पर सांसद प्रिंस राज सहित अन्य परिजनों व कार्यकर्ताओं ने भी मुंडन करवाया. अब लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म के दिन 20 अक्तूबर को पटना में किया जायेगा. इसमें देश भर से नेता और अन्य लोगों के आने की भी जानकारी है. चिराग ने कहा कि 21 अक्तूबर से वो चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
शरद यादव ने बेटी सुभाषिनी को जिताने की अपील
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने रविवार को आम मतदाताओं के नाम खुला पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कांग्रेस से उम्मीदवार अपनी बेटी सुभाषिनी को बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से जिताने की अपील की है. पत्र में लिखा है कि वे पिछले कुछ महीने से अस्वस्थ हैं और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. इस कारण लोगों से मिलने नहीं आ सके. जीवन में सब कुछ आम लोगों के लिए समर्पित किया है और अब उम्र के इस पड़ाव पर सेवा के लिए बेटी सुभाषिनी को सौंप रहा हैं.