पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव और बिहार प्रभारी अजेश यादव ने सोमवार को पटना के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह लिस्ट सार्वजनिक की। आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दिल्ली-पंजाब मॉडल अब बिहार में भी आजमाया जाएगा। बेरोजगारी पलायन और महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता को जोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है।

पहले चरण में 11 सीटों पर उम्मीदवार तय

पहली लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें पटना, दरभंगा, सारण, पूर्णिया, मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, मोतिहारी और बक्सर जैसे जिलों की सीटें शामिल हैं। इन उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है—

  • डॉ. मीरा सिंह – बेगूसराय (बेगूसराय)
  • योगी चौपाल – कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)
  • अमित कुमार सिंह – तरैया (सारण)
  • भानु भारतीय – कसबा (पूर्णिया)
  • शुभदा यादव – बेनीपट्टी (मधुबनी)
  • अरुण कुमार रजक – फुलवारीशरीफ (पटना)
  • डॉ. पंकज कुमार – बांकीपुर (पटना)
  • अशरफ आलम – किशनगंज (किशनगंज)
  • अखिलेश नारायण ठाकुर – परिहार (सीतामढ़ी)
  • अशोक कुमार सिंह – गोविंदगंज (मोतिहारी)
  • पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह – बक्सर (बक्सर)

चुनावी समीकरण पर असर

AAP की इस घोषणा ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। जहां एक ओर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बनने की बात कही जा रही है वहीं एनडीए में अभी भी चर्चाओं का दौर जारी है। बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान लगातार छोटे-बड़े सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं। कि AAP का चुनाव मैदान में उतरना तीसरे विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि पार्टी के पास अभी मजबूत संगठनात्मक ढांचा नहीं है, लेकिन दिल्ली और पंजाब के कामकाज को लेकर उसके पास चुनावी एजेंडा जरूर मौजूद है।

आगे की रणनीति

राकेश यादव ने कहा कि पार्टी के पास शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों का ठोस खाका है। हम जनता को भरोसा दिलाते हैं कि अगर बिहार में मौका मिलेगा तो वही मॉडल लागू करेंगे जो दिल्ली और पंजाब में कामयाब रहा है। AAP की इस पहली लिस्ट के बाद अब सबकी नजरें बाकी सीटों की घोषणा पर हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह लिस्ट आने वाले चुनावी समीकरणों को और दिलचस्प बनाएगी।