पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सियासी बयानबाज़ी और तेज होती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बिहार दौरे के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। जहां एक तरफ अमित शाह ने अररिया में चुनावी सभा के दौरान घुसपैठियों को बाहर करने का वादा किया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उन पर तंज कसते हुए नया मुद्दा खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस का व्यंग्य , VC मतलब वोट चोरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अमित शाह के भाषण को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शाह इस बार चुनाव जीतने के लिए VC के सहारे मैदान में उतरे हैं। रमेश ने व्यंग्य करते हुए कहा कि शिक्षा में VC का अर्थ होता है वाइस चांसलर, स्टार्टअप की दुनिया में वेंचर कैपिटल और सेना में वीर चक्र। लेकिन अब राजनीति में VC का मतलब है वोट चोरी। उन्होंने आगे जोड़ा कि इसी तरह VR का नया अर्थ भी राजनीति में निकला है वोट रेवड़ी। जयराम रमेश ने दावा किया कि बिहार की जनता इन चालों को भली-भांति समझती है और इस बार शाह का यह फार्मूला पूरी तरह नाकाम हो जाएगा।
अमित शाह का दावा
अररिया की सभा में अमित शाह ने कहा था कि बिहार में एनडीए को इस चुनाव में दो-तिहाई बहुमत यानी 160 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। शाह ने जनता से वादा किया कि अगर एनडीए सत्ता में आई तो एक-एक घुसपैठिए को बिहार से बाहर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार उनकी पार्टी ने इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार लक्ष्य और बड़ा है। उनका विश्वास है कि जनता एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।
महागठबंधन का पलटवार
कांग्रेस ने अमित शाह के इस बयान को चुनावी जुमला करार दिया। जयराम रमेश ने कहा कि बिहार देश का सबसे जागरूक राज्य है, जहां जनता वोट चोरी और वोट रेवड़ी जैसी राजनीति को नकार देगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की जीत तय है और इसका असर सीधे दिल्ली की सत्ता के गलियारों तक महसूस होगा। बिहार की चुनावी राजनीति में VC और VR का यह नया विवाद अब आने वाले दिनों में और भी गरमाहट ला सकता है। जनता किस पर भरोसा जताती है, यह चुनाव परिणाम ही तय करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें