मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में आयोजित एनडीए की जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो बिहार में अपहरण, रंगदारी और हत्या मंत्रालय गठित होंगे। वहीं, उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए सत्ता में लौटा, तो बिहार को बाढ़ की समस्या से हमेशा के लिए मुक्त कराया जाएगा।
राजद के राज में था जंगलराज, अपराध का बोलबाला
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता को राजद के शासनकाल का दौर याद है, जब कानून-व्यवस्था ध्वस्त थी और अपराध चरम पर था। उन्होंने कहा जब लालू यादव की सरकार थी, तब प्रशासन नाम की कोई चीज़ नहीं थी। हत्या, लूट और अपहरण आम बात थी। शाह ने गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि राजद शासन में अधिकारी भी सुरक्षित नहीं थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार आई तो वही पुराने दिन लौट आएंगे।
कांग्रेस-राजद आतंकियों को बिरयानी खिलाती थी
गृह मंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस और राजद दोनों पर राष्ट्रविरोधी रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ये वही लोग हैं जिन्होंने आतंकियों को बिरयानी खिलाई। लेकिन मोदी सरकार आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारती है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को पूर्ण रूप से भारत में शामिल किया और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की।
बिहार में चल रही है एनडीए की लहर
अमित शाह ने दावा किया कि इस बार बिहार में जनता विकास और स्थिरता के नाम पर वोट देगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर राज्य में बाढ़ नियंत्रण, रोजगार, सड़क और उद्योग विकास पर विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जंगलराज लाने वालों से सतर्क रहें और बिहार को अराजकता के दौर में लौटने से बचाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

