सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी और विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि देश और बिहार में घुसपैठियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। अमित शाह ने जनता से सवाल किया क्या आप चाहते हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री घुसपैठियों से तय हो?
राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा पर तंज
अपने भाषण में शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है। वे उन लोगों को बचाने निकले हैं जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बिहार की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। शाह ने भीड़ से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखती है और किसी भी कीमत पर देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
घुसपैठियों को बाहर निकालना भाजपा की प्राथमिकता
अमित शाह ने मंच से एलान किया कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो आने वाले पांच सालों में राज्य से सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम बिहार की सीमाओं को सुरक्षित करेंगे, हर घुसपैठिए की पहचान होगी और उन्हें राज्य से बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को वोट दें जो देश की सुरक्षा और बिहार की अस्मिता के लिए काम करते हैं, न कि उन दलों को जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
महागठबंधन परिवारवाद में उलझा
शाह ने महागठबंधन पर परिवारवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार जात-पात और परिवारवाद नहीं, बल्कि विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट करेगी।
बिहार की जनता एनडीए के साथ
अपने भाषण के अंत में अमित शाह ने सुपौल की जनता से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें और बिहार को घुसपैठमुक्त बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा अगले पांच सालों में बिहार को सुरक्षा, विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाने का काम सिर्फ एनडीए ही कर सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

