भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच भोजपुर जिले के आरा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मतदान केंद्र संख्या 137 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा।

नई मशीन लगाने की प्रक्रिया जारी

जानकारी के अनुसार मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम में खराबी आ गई, जिससे वोटिंग मशीन ने काम करना बंद कर दिया। मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी। निर्वाचन आयोग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और नई मशीन लगाने की प्रक्रिया जारी है।

भीड़ से बच सकें

इस बीच बूथ पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच चुके हैं। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं। लोगों में नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि कई मतदाता सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे थे ताकि भीड़ से बच सकें।

मतदान फिर से शुरू किया जाएगा

स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ईवीएम को जल्द बदलकर मतदान फिर से शुरू किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है, और अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

आज वोटिंग हो रही

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राज्य की 121 सीटों पर मतदान जारी है। भोजपुर जिले की आरा, जगदीशपुर और शाहपुर सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है। राज्य में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।