अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और आखिरी चरण के मतदान के बीच अररिया से हिंसा की खबर सामने आई है। यहां बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और अब मतदान केंद्रों पर शांति बहाल है।

विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में आज 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पहले चरण की तुलना में करीब 3 प्रतिशत अधिक है।

जिलों में मतदाताओं का बहिष्कार

वोटिंग के बीच कई जिलों से मतदाता बहिष्कार की खबरें भी सामने आई हैं। पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में करीब 15 हजार वोटरों ने सड़क, पुल और बिजली की मांग को लेकर मतदान से दूरी बना ली है। इसी तरह बांका, अररिया और रोहतास में भी स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों ने वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है।

ईवीएम खराबी से वोटिंग में देरी

दूसरे चरण की वोटिंग में ईवीएम खराबी की वजह से कई जगह मतदान प्रभावित हुआ। जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 145 पर मशीन खराब होने से 4 घंटे बाद यानी 11 बजे वोटिंग शुरू हुई। बांका के कटोरिया में बूथ 76 पर डेढ़ घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। किशनगंज के बूथ 299 और औरंगाबाद के ओबरा में भी तकनीकी गड़बड़ियों के चलते वोटिंग देर से शुरू हुई।

जहानाबाद और रक्सौल में कड़ी निगरानी

जहानाबाद के मतदान केंद्र संख्या 220 पर दो गुटों में झड़प की घटना भी हुई, जिसमें चार लोग घायल हुए। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। वहीं, रक्सौल में नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

सुरक्षा कड़ी, शाम तक जारी रहेगा मतदान

राज्य के 45,399 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है, जिनमें से 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन बूथों पर शाम 4 से 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। बिहार चुनाव के इस अंतिम चरण में 12 मंत्रियों समेत 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।