शिव कुमार मिश्र/अरवल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कोई अनोखे वादे कर रहा है तो कोई अपने प्रचार को चर्चित बनाने के लिए नए-नए हठकंडे आजमा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अरवल विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब जनशक्ति जनता दल (तेज प्रताप टीम) के प्रत्याशी अरुण कुमार भैंस पर सवार होकर नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।
कार्यालय के बाहर उमड़ी भारी भीड़
जैसे ही अरुण कुमार भैंस पर बैठकर नामांकन स्थल पर पहुंचे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के लोग और अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी इस अनोखे नजारे को देखने के लिए दौड़ पड़े। कई लोगों ने अपने मोबाइल से इस दृश्य का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हमारे गार्जियन भैंस से करते हैं प्यार
नामांकन के दौरान अरुण कुमार एक हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर थामे हुए नजर आए। उन्होंने कहा हमारे गार्जियन लालू प्रसाद जी भैंस से प्यार करते हैं और उन्होंने समाजिक समरसता की मिसाल कायम की है। उनसे प्रेरणा लेकर ही मैं भैंस पर सवार होकर नामांकन करने आया हूं।
किसानों और पशुपालकों के मुद्दे को बनाया चुनावी एजेंडा
अरुण कुमार ने कहा कि अरवल की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। यह इलाका कृषि आधारित है और यहां बड़ी संख्या में लोग पशुपालन करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आज भी कोई विशेष सुविधा नहीं मिलती जबकि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने दावा किया कि भैंस और गाय पालने वाले किसान ही इस बार बदलाव लाएंगे।
भैंस नहीं पटक पाए तो विपक्षी क्या पटकेंगे
अपने संबोधन में उन्होंने लालू प्रसाद के पुराने अंदाज में कहा हमारे नेता कहते थे अगर हमें भैंस नहीं पटक पाया तो विपक्षी क्या पटकेंगे। यह कहकर उन्होंने भीड़ से ठहाके बटोर लिए। अरवल में अरुण कुमार का यह अनोखा नामांकन चर्चा का विषय बन गया है। चुनावी मौसम में इस तरह के रंगीन और रचनात्मक तरीके न सिर्फ मतदाताओं का ध्यान खींच रहे हैं बल्कि बिहार की सियासत में नई बहस भी छेड़ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें