पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को सख्ती से नियंत्रण में रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राजधानी पटना स्थित बेऊर सेंट्रल जेल में गुरुवार की सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान जेल परिसर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए, वहीं सुरक्षा कारणों से 15 कुख्यात अपराधियों का ट्रांसफर अन्य जिलों की जेलों में कर दिया गया है।
चुनाव के दौरान अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी
पटना के एसएसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकने और अपराधियों द्वारा जेल से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और जिन कैदियों पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने का शक है, उन्हें दूसरे जिलों की जेलों में भेजा जा रहा है।
छापेमारी में बरामद हुए मोबाइल और सिम कार्ड
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई छापेमारी के दौरान जेल वार्ड और परिसर की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने पांच कीपैड मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और ईयरबड बरामद किए हैं। यह सभी सामान जेल के अंदर छिपाकर रखा गया था। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि ये मोबाइल किन कैदियों के पास से मिले और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था।
जेल के अंदर से चल रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में पटना के पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में धमकी और रंगदारी के मामलों में गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान जेल कनेक्शन का खुलासा किया था। इसके बाद प्रशासन ने बेऊर जेल में सख्त जांच का आदेश दिया। अधिकारियों का कहना है कि जेल के अंदर से बाहर के अपराधों का संचालन करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन की सख्ती से चुनावी माहौल में बढ़ी सुरक्षा
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है। जिले-दर-जिले अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है और पुलिस की विशेष टीमें निगरानी बढ़ा रही हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और अपराधियों पर कार्रवाई का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें