नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत आज राज्य के 18 जिलों में मतदान जारी है। इसी बीच बिहारशरीफ में मतदान के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 के बूथ संख्या 226 से 232 के पास चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये कार्यकर्ता मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को पर्चियां बांट रहे थे।

पर्ची वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को रोक लिया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का प्रचार या पर्ची वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित है।

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है और शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। बिहारशरीफ में सुबह से ही वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन इस घटना ने चुनावी माहौल को कुछ देर के लिए गरमा दिया।