पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर बिहार में एनडीए सरकार नहीं बनती तो क्या वह महागठबंधन के साथ जाएंगे, तो चिराग ने साफ शब्दों में कहा- जब तक मेरे प्रधानमंत्री हैं, मैं कहीं नहीं जाने वाला। मेरा समर्पण, मेरा प्यार- आई लव हिम अ बिट टू मच। उनके इस जवाब से एक बार फिर साफ हो गया कि चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे वफादार सहयोगियों में से एक बने हुए हैं।

मैं एनडीए में सिर्फ मोदी जी की वजह से हूं

जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या वह एनडीए में सिर्फ मोदी के कारण हैं, तो उन्होंने बिना झिझक कहा- ऑफकोर्स। चिराग ने कहा कि उनका भरोसा मोदी जी पर अटूट है और बिहार की जनता इस चुनाव में पूरी तरह एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

राहुल गांधी पर तंज – देश को जलाने पर उतर आए हैं

इस दौरान चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने हाल ही में युवाओं को ‘जेन जी’ के नाम से संबोधित करते हुए खड़े होने की अपील की थी। इस पर चिराग ने तंज कसते हुए कहा- आप नेपाल से सीख रहे हैं? इसका मतलब है कि आप देश में अराजकता का माहौल फैलाना चाहते हैं। आप अपनी हार के डर से देश को जलाने पर उतर आए हैं।

नीतीश कुमार को बताया जरूरी और सम्माननीय

जब चिराग से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार एनडीए के लिए जरूरी हैं, तो उन्होंने कहा- जी बिल्कुल, वह बेहद जरूरी हैं। हम बिहारी हैं, और किसी बुजुर्ग की सेहत या स्थिति को लेकर हम भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। हमारे हर परिवार में कोई न कोई बुजुर्ग होता है, इसलिए उनके प्रति सम्मान स्वाभाविक है।

तेजस्वी यादव युवा हैं, लेकिन दिशा गलत है

तेजस्वी यादव पर बोलते हुए चिराग ने कहा कि वे युवा हैं और उन्हें बिहार के विकास के लिए प्रेरणादायक भूमिका निभानी चाहिए। लेकिन, वह ऐसा करने के बजाय राजनीति में नकारात्मकता फैला रहे हैं।

2030 में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान दोहराया

अंत में चिराग पासवान ने एक बार फिर दोहराया कि वह 2030 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बिहार देश का सबसे विकसित राज्य बने और वह इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं।