पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज होती जा रही है। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने बुधवार को एनडीए पर विजनहीन और नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। जहां बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने एनडीए पर चेहरा और प्लान की कमी का तंज कसा, वहीं राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन वादे नहीं, काम करने में विश्वास रखता है।
मुद्दों को केंद्र में रखकर लड़ रहे चुनाव
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बिहार में यह चुनाव जनता के असली मुद्दों पर होना चाहिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याएं। महागठबंधन बिहार के लोगों के मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ना चाहता है। हमारे पास एक ठोस रोडमैप है, घोषणापत्र है और विजन है। वहीं एनडीए के पास न चेहरा है, न कोई योजना। वे सिर्फ नकारात्मक राजनीति करते हैं। कृष्णा अल्लावरु ने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस चुनाव में विकास और भरोसे का एजेंडा लेकर मैदान में हैं, जबकि एनडीए जनता को भ्रमित करने में लगी है।
तेजस्वी यादव ने वादे पूरे करके दिखाए
इस बीच आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन जनता से जो वादे करता है, उसे निभाने में यकीन रखता है। हम लोग जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा भी करके दिखाते हैं। तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था और मौका मिलने पर 5 लाख नौकरी दी। यह बिहार के इतिहास में पहली बार हुआ कि गांधी मैदान से नियुक्ति पत्र बांटे गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति जनता के विश्वास और युवाओं के रोजगार पर आधारित है, जबकि एनडीए सिर्फ जुमलेबाजी और प्रचार पर चलता है।
NDA के पास ना विजन, ना चेहरा
कांग्रेस और आरजेडी दोनों नेताओं ने एनडीए की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन जनता से जुड़ने में नाकाम रहा है। वे सिर्फ महागठबंधन को कोसते हैं, लेकिन अपने काम और नीतियों पर कुछ नहीं कहते। बिहार की जनता अब उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है।
जनता बदलाव चाहती है
मीसा भारती ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को एक मौका देना चाहती है। हमारे पास रोजगार का विजन है, महिलाओं की सुरक्षा की योजना है, किसानों के लिए नीति है। जनता जानती है कि तेजस्वी यादव का वादा मतलब भरोसा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

