पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले ही बाकी हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने प्रचार की तैयारी जमीन से लेकर आसमान तक कर ली है। पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से इस बार कुल 20 हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाले हैं। ये हेलीकॉप्टर नेताओं को गांव-गांव पहुंचाकर चुनावी मैदान को और गरमाने का काम करेंगे।

NDA का दबदबा

सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक किए हैं एनडीए ने। बीजेपी ने अकेले 12 से ज्यादा हेलीकॉप्टर रिजर्व कर लिए हैं, जबकि जदयू के लिए दो हेलीकॉप्टर तय किए गए हैं। एनडीए के छोटे सहयोगी दल भी जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल करेंगे। साफ है कि एनडीए अपने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

महागठबंधन की तैयारी

वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने करीब 5 हेलीकॉप्टर बुक किए हैं। इनमें राजद और कांग्रेस के नेता चुनावी सभाओं के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि संख्या में ये एनडीए से काफी पीछे हैं, लेकिन महागठबंधन का दावा है कि उनके पास जनता का भरोसा है, जिसे दिखाने के लिए चॉपर की संख्या मायने नहीं रखती।

तीन गुना ज्यादा चॉपर

ग्लोबल फ्लाइट सर्विसेज के मुताबिक, इस बार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक हुए हैं। इससे साफ है कि नेताओं की प्राथमिकता अब रैलियों और सभाओं की संख्या बढ़ाना है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कवर कर सकें।

जेब पर भारी खर्च

हालांकि, ये चुनावी उड़ानें पार्टियों की जेब पर भारी पड़ेंगी। सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया 1 से 2 लाख रुपये प्रति घंटा है, जबकि डबल इंजन के लिए 3 से 4 लाख रुपये तक चुकाने होंगे। बुकिंग पर कम से कम 3 घंटे का फ्लाइंग चार्ज अनिवार्य है। यानी एक दिन का खर्च आसानी से 10 लाख रुपये के पार चला जाएगा।

क्या संदेश देता है यह हेलीकॉप्टर युद्ध?

हेलीकॉप्टर की बुकिंग यह बताती है कि 2025 का बिहार चुनाव कितना हाई-प्रोफाइल होने जा रहा है। गांव-गांव और कस्बों तक नेताओं की मौजूदगी दिखे, इसके लिए आसमान भी उनके प्रचार का मैदान बन चुका है। सवाल यही है कि ज्यादा चॉपर रखने वाली पार्टियां चुनावी जंग जीत पाएंगी, या फिर जनता का दिल जीतना ही असली हथियार साबित होगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें