Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही बिहार में वोट वॉर शुरू हो गया है। पहले चरण की 121 सीटों में से पांच सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं बाहुबली और उनके परिवार की आधा दर्जन सीटों पर फाइट हो रही है। पहले चरण में जिन सीटों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं – तारापुर, राघोपुर, महुआ, अलीनगर, और मोकामा। राघोपुर से ख़ुद महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव मैदान में हैं। जबकि महुआ सीट से तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव मैदान में है।

वहीं पहले फेज के 1314 उम्मीदवारों में आधा दर्जन से ज्यादा बाहुबलियों (Baahubali) की किस्मत दांव पर है। मोकामा में अनंत सिंह से लेकर धूमल सिंह जैसे बाहुबली नेताओं की परीक्षा है तो शहाबुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह के बेटे का भी इम्तिहान है।

राघोपुर विधानसभा सीट

राघोपुर सीट से आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव मैदान में हैं। ये तेजस्वी के परंपरागत सीट है। हालांकि तेजस्वी के लिए इस बार की राह आसान नहीं दिख रही है। बीजेपी के सतीश कुमार यादव उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस सीट पर पुराना वोट बैंक और जातीय समीकरण अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमें तड़का लगाने का काम तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने किया है। तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई के खिलाफ ही प्रचार किया है।

मोकामा विधानसभा सीट

मोकामा विधानसभा सीट इस पर पूरे बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा वाला सीट है। दुलारचंद यादव की हत्या ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है। इस सीट पर पूर्व विधायक अनंत सिंह और आरजेडी की वीणा देवी आमने-सामने हैं।

तारापुर विधानसभा सीट

तारापुर विधानसभा सीट भी हॉट सीट है। ये वही सीट है जहां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और आरजेडी के अरुण कुमार आमने-सामने हैं। यह सीट हमेशा से सियासी रूप से अहम मानी जाती है।

महुआ विधानसभा सीट

महुआ विधानसभा की सीट भी इस बार खासा सुर्खियों में है। इस सीट पर तेज प्रताप यादव, आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और लोजपा के संजय सिंह के बीच मुकाबला है। तेज प्रताप यहां अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश में हैं।

अलीनगर विधानसभा सीट

अलीनगर सीट पर बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur ) को उम्मीदवार बनाया है। उनका सामना आरजेडी के विनोद मिश्रा से है। यह सीट इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां युवा और नए चेहरे राजनीति में कदम रख रहे हैं। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान मैथिली को बाहरी का हलावा देकर उनका विरोध किया गया।

बाहुबली और उनके परिवार की आधा दर्जन सीटों पर फाइट

बिहार चुनाव की बात हो और बाहुबली शब्द का जिक्र हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बिहार और बाहुबली एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। बिहार चुनाव में 90 के दशक से बाहुबलियों को प्रभुत्व देखने को मिल रहा है। जो आज भी कायम है। पहले चरण में मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह (Anant Kumar Singh) के खिलाफ वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं, जो बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। हालांकि, पहले चरण में सिर्फ मोकामा विधानसभा सीट नहीं है, जहां पर बाहुबली नेता की अग्निपरीक्षा है, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर बाहुबली नेता या फिर उनका परिवार चुनावी मैदान में है।

बिहार के पहले चरण में आधा दर्जन से ज्यादा बाहुबली नेताओं और उनके परिवार की साख दांव पर लगी है। इसमें 4 जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो तीन आरजेडी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

मोकामा सीट पर बाहुबली बनाम बाहुबली

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा विधानसभा सीट बिहार की सबसे हॉट सीट बन गई है। दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह पर लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोकामा सीट पर अनंत सिंह लगातार चार बार से विधायक हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है, जो आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा जन सुराज पार्टी से पीयूष प्रियदर्शी किस्मत आजमा रहे हैं। अनंत सिंह के सामने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती है तो वीणा देवी और पीयूष प्रियदर्शी उन्हें मात देने की कवायद में हैं। वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने 25 साल पहले 2000 में अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह को सियासी शिकस्त दे चुके हैं और अब उनकी पत्नी वीणा देवी जेडीयू के अनंत सिंह के खिलाफ दमखम लगा रही हैं।

दानापुर में रीतलाल यादव का इम्तिहान

दानापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली रीतलाल यादव जेल में बंद हैं। इस बार दानापुर में उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है, जो कभी लालू यादव के राइट हैंड माने जाते थे और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से कई बार सांसद रह चुके हैं। इस बार दानापुर की लड़ाई यादव बनाम यादव की बन गई है। यही वजह है कि लालू यादव ने उतरकर बाहुबली रीतलाल यादव को जिताने की अपील की। पटना की दानापुर सीट आरजेडी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। यहां से लालू यादव दो बार विधायक रहे हैं।

सीवान की सियासी बिसात क्या शहाबुद्दीन के बेटे बचा पाएंगे विरासत

सीवान की सियासत लंबे समय तक बाहुबली रहे शहाबुद्दीन के इर्द-गिर्द सिमटी रही है। अब शहाबुद्दीन की सियासी विरासत उनके बेटे ओसामा शहाब संभालने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनकी अग्निपरीक्षा पहले ही चरण में होनी है। यही ओसामा की सबसे बड़ी ताकत है, जिसके चलते राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाया है। यही ताकत उनके लिए सियासी तौर पर कमजोरी भी है, जिसके चलते ही वे विपक्ष के निशाने पर हैं। रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर दो बार के विधायक हरिशंकर यादव का टिकट काटकर आरजेडी ने ओसामा शहाब को उतारा है। ओसामा के सामने जेडीयू ने विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह को रघुनाथपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है तो प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से राहुल कुमार सिंह किस्मत आजमा रहे हैं।

कुचायकोट पर बाहुबली बनाम उद्योगपति 

गोपालगंज की कुचायकोट विधानसभा सीट पर जेडीयू के बाहुबली नेता अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से अमरेंद्र जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं, 2010 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। इस बार उनके सामने महागठबंधन से कांग्रेस ने दुबई के कारोबारी हरिनारायण सिंह कुशवाहा पर दाँव लगाया है। बाहुबली बनाम उद्योगपति का यह मुकाबला कुचायकोट की राजनीति को फिर से चर्चा में ले आया है।

एकमा सीट पर बाहुबली धूमल सिंह

सारण जिले की एकमा विधानसभा सीट पर भी सभी की निगाहें लगी हुई हैं, जहां से जेडीयू के टिकट पर बाहुबली मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह किस्मत आजमा रहे हैं। धूमल सिंह 2010 और 2015 में इस सीट से जेडीयू के विधायक रह चुके हैं, लेकिन पिछले चुनाव में आरजेडी के श्रीकांत यादव ने मात देकर अपना कब्जा जमाया था। इस बार फिर से धूमल सिंह और श्रीकांत के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। एकमा सीट पर जेडीयू से धूमल सिंह मैदान में हैं तो आरजेडी से श्रीकांत यादव, जन सुराज पार्टी से देव कुमार सिंह और बसपा के लक्ष्मण मांझी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m