Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हर मतदाता अपने पोलिंग बूथ की सही जानकारी पहले से सुनिश्चित कर ले, ताकि मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी न हो। इस बार करीब 14 लाख नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, इसलिए उनके लिए यह जानकारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं। ऑनलाइन जानकारी के लिए मतदाता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in या https://nvsp.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर ‘Voter Helpline’ ऐप डाउनलोड कर भी यह जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

वेबसाइट या ऐप खोलने के बाद मतदाता को अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर (10 अंकों का) भरना होगा, राज्य के रूप में ‘बिहार’ चुनना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को टाइप कर ‘सर्च’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर मतदाता का नाम, उम्र, पता, विधानसभा क्षेत्र और पोलिंग बूथ का नाम व नंबर दिखाई देगा। जानकारी की पुष्टि करने के बाद मतदाता अपनी ई-ईपीआईसी (डिजिटल वोटर आईडी) डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

वहीं ऑफलाइन तरीके से भी मतदाता अपने बूथ की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) से संपर्क किया जा सकता है, जो वोटर आईडी देखकर सही बूथ की जानकारी देंगे। इसके अलावा बिहार के कई छठ घाटों, सार्वजनिक स्थानों और मतदान केंद्रों के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इन्हें स्कैन करके वोटर आईडी या ई-ईपीआईसी नंबर डालते ही बूथ की पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी। अगर किसी कारणवश जानकारी प्राप्त न हो सके, तो मतदाता सीधे अपने जिले के चुनाव कार्यालय जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

चुनाव आयोग ने राज्यभर में हजारों पोलिंग बूथ बनाए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू, सुरक्षित और पारदर्शी रहे। ध्यान रहे कि मतदान का अधिकार तभी सुनिश्चित होता है जब मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो। इसलिए मतदान से पहले अपना नाम और बूथ की जानकारी की जांच करना जरूरी है।

चुनाव आयोग और प्रशासन की अपील है कि सभी मतदाता समय पर अपने पोलिंग बूथ पहुंचें, आवश्यक पहचान पत्र साथ लाएं और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर और दूसरे चरण में बाकी सीटों पर मतदान होगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगी।

ये भी पढ़ें- वोटिंग से एक दिन पहले BJP को बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ मौजूदा विधायक, कहा- बिहार को बनाना है तेजस्वी मय