Bihar election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीटों के बंटवारे को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इसी बीच आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मांझी की नाराजगी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी यादव ने कहा, “जीतन राम मांझी नाराज़ हों या कोई और, हमें इससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन बिहार की जनता मौजूदा सरकार से बेहद नाराज़ है, गुस्से में है। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। यह सरकार जनहित में काम नहीं कर रही है। लोग सरकार बदलने का काम करेंगे।”
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में सीटों की होती है अपनी-अपनी कैटेगरी, जानें वे खानदानी सीटें, जिसपर चलती है सियासी परिवारों की हुकूमत
तेजस्वी ने यह भी कहा कि एनडीए की अंदरूनी कलह से जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने दावा किया कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली ने लोगों को सत्ता परिवर्तन के लिए मजबूर कर दिया है।
वहीं, राजद के राज्यसभा सांसद और प्रमुख प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने भी मांझी की नाराजगी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “…जब कोई महाभारत का संदर्भ देकर और कविता सुनाकर अपनी पीड़ा को व्यक्त करे तो यह स्पष्ट संकेत है कि स्थिति सामान्य नहीं है। चीजें और उनकी अवस्थिति में बहुत बड़ा अंतर है।”
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान पहले से ही चर्चा में रही है। मांझी की पार्टी ‘हम’ एनडीए में सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग कर रही है।
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2025, सीमांचल में उम्मीदवार तय करने में NDA और महागठबंधन को करनी पड़ी रही मशक्कत, इस बार राह नहीं है आसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें