पटना। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं ज्योति सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार की लिखित शिकायत के बाद की गई है।

होटल में देर रात छापेमारी के बाद मामला दर्ज

शिकायत के मुताबिक, 11 नवंबर की देर रात करीब 12:25 बजे विंध्यवासिनी होटल में जांच के दौरान यह पाया गया कि ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार में शामिल कुछ लोग होटल में ठहरे हुए थे, जबकि चुनाव प्रचार की समयसीमा 9 नवंबर को ही समाप्त हो चुकी थी। इस दौरान टीम को जांच में प्रत्याशी की ओर से सहयोग न मिलने और बाधा उत्पन्न करने की शिकायत भी दर्ज की गई।

ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी

इस पूरे मामले के बाद ज्योति सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे राजनीतिक रूप से परेशान करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने बिना महिला पुलिसकर्मियों के मेरे होटल में आधी रात छापा मारा। उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान उन्हें घंटों तक मानसिक रूप से परेशान किया गया और उनकी निजता का उल्लंघन हुआ।

एसडीएम बोले – होगी कानूनी कार्रवाई

ज्योति सिंह के आरोपों के बाद मंगलवार को बिक्रमगंज के SDM प्रभात कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि छापेमारी पूरी तरह नियमों के तहत की गई थी और जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, SDM द्वारा धनगाई मतदान केंद्र के पास मीडिया से बातचीत करने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में प्रेस बाइट या इंटरव्यू देना वर्जित है।