शिवहर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार विकास के एजेंडे पर वोट किया है। ललन सिंह ने कहा विकास की जीत हुई है और विनाश करने वालों का सूपड़ा साफ हो गया है। 14 तारीख को जब नतीजे आएंगे तब साफ हो जाएगा कि विपक्ष कहीं भी धरातल पर नहीं है।

विपक्ष का कोई जनाधार नहीं बचा

जेडीयू नेता ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब झूठे वादों और परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि जो लोग विकास को नकार कर सिर्फ जातीय समीकरणों पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं, उन्हें करारा जवाब मिलने वाला है। ललन सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं और लोगों को भरोसा है कि यही सरकार बिहार को आगे ले जाएगी।

मुकेश सहनी पर भी बरसे ललन सिंह

वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि सहनी की राजनीति पूरी तरह पिछलग्गू बन चुकी है। उन्होंने कहा मुकेश सहनी का अपना कोई वजूद नहीं बचा है। वे कभी दिल्ली तो कभी पटना दौड़ते रहे लेकिन अब जिन लोगों के साथ हैं उन्हीं के माता-पिता ने बिहार के विनाश की कहानी लिखी थी। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ऐसे गठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेगी जिसने राज्य को पिछड़ा बनाया। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता ने तय कर लिया है कि विकास और सुशासन की राह से बिहार पीछे नहीं मुड़ेगा।

बिहार की जनता अब जाग चुकी है

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने अपने अनुभव से सीख ली है और अब भावनाओं में बहने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास की धारा बह रही है उसे रोकने की कोशिश करने वाले खुद हाशिए पर चले जाएंगे। ललन सिंह ने आत्मविश्वास के साथ कहा इस बार नतीजे साफ करेंगे कि बिहार में विकास की राजनीति ही चलेगी बाकी सब साइडलाइन पर होंगे।