पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा जिसके बाद उम्मीदवार सिर्फ जनसंपर्क और घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद कर सकेंगे। अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए नेताओं की जनसभाएं और रोड शो पूरे राज्य में जारी हैं।

राघोपुर में जनसभा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर में जनसभा की और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा एनडीए वाले जनता से कहते हैं आइए हमारे विकसित बिहार में, जबकि जंगलराज वाले कहते हैं आइए बिहार में ठोक देंगे कपार में। यही फर्क है एनडीए और महागठबंधन की सोच में। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिहार को फिर से अराजकता के दौर में लौटने न दें और विकास के लिए नीतीश-मोदी की जोड़ी को वोट दें।

दानापुर में भी जनसभाएं कीं

राजनाथ सिंह ने पटना के फतुहा, पालीगंज और दानापुर में भी जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए अभूतपूर्व योजनाएं चलाई हैं। बिहार में विकास और सुरक्षा साथ-साथ चल रहा है।

हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था

सीवान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा हमारे रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन और उनके परिवार ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। हमें इस कलंक को मिटाना होगा। बिहार में कानून का राज लाने का समय है न कि अपराधियों के राज को वापस लाने का।

एनडीए की सरकार बनेगी

उधर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पटना में कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव अब ओवर कॉन्फिडेंट’ हो गए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव शपथ लेने की तारीख तक घोषित कर रहे हैं, लेकिन जनता पहले ही तय कर चुकी है कि 14 नवंबर को फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

प्लान और वादे बढ़ते जा रहे

भाजपा सांसद रवि किशन ने भी महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा जैसे-जैसे हार पास आती जा रही है, इनके प्लान और वादे बढ़ते जा रहे हैं। अब ये कहेंगे कि बिहार भी दे देंगे। लेकिन जनता सब जानती है इस बार भी मोदी-नीतीश की जोड़ी ही बिहार में काम करेगी।

नीतीश कुमार को लेकर अपार उत्साह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पटना में सभा करते हुए कहा कोई नहीं टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में, फिर NDA और नीतीश कुमार। उन्होंने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अपार उत्साह है। बिहार में विकास, सुशासन और स्थिरता का माहौल सिर्फ एनडीए ही दे सकता है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, बिहार में चुनावी तापमान चरम पर है। पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए आज प्रचार का शोर थम जाएगा।