वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ नेता मंच से महागठबंधन मजबूत है का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जमीनी सच्चाई कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। बिहार शरीफ विधानसभा सीट पर स्थिति खासा दिलचस्प हो गई है क्योंकि यहां महागठबंधन के दो उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
सीपीआई के शिवकुमार यादव बनाम कांग्रेस के उमेर खान
इस सीट से सीपीआई के शिवकुमार यादव और कांग्रेस के उमेर खान दोनों ही महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। शुरुआत में उम्मीद थी कि सीट पर सहमति बन जाएगी और एक प्रत्याशी नाम वापस ले लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब यह तय है कि बिहार शरीफ की चुनावी जंग में गठबंधन के दो साथी ही एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
झंडों से गायब कांग्रेस, संकेत गहरे मतभेदों के
सीपीआई उम्मीदवार शिवकुमार यादव ने हाल ही में बिहार शरीफ में जोरदार पैदल मार्च किया। इस मार्च में सीपीआई माले और वीआईपी के झंडे तो खूब लहराए मगर कांग्रेस का झंडा पूरी तरह नदारद रहा। इससे साफ झलकता है कि महागठबंधन के भीतर तालमेल की स्थिति बेहद कमजोर है और ज़मीनी स्तर पर गुटबाज़ी गहराती जा रही है।
सीपीआई प्रत्याशी का हमला कांग्रेस का उम्मीदवार पैराशूट से उतरा है
शिवकुमार यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा से है न कि कांग्रेस से। उन्होंने दावा किया कि राजद ने उन्हें समर्थन दिया है इसलिए वे चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस का झंडा मांगा था लेकिन पार्टी ने देने से मना कर दिया। यादव ने उमेर खान पर तंज कसते हुए कहा कि “वो पैराशूट प्रत्याशी हैं जनता उन्हें नहीं जानती।
कांग्रेस प्रत्याशी ने दी सफाई, कहा सब ठीक है
दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार उमेर खान ने कहा कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है और जल्द ही शीर्ष नेतृत्व दखल देकर मामला सुलझा लेगा। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
किसके पक्ष में जाएगा फायदा?
बिहार शरीफ की सीट अब दिलचस्प मुकाबले में बदल चुकी है। जहां भाजपा पूरी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरी है वहीं महागठबंधन की यह फ्रेंडली फाइट समीकरणों को उलझा रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि इस अंदरूनी जंग का फायदा आखिर किसे मिलेगा भाजपा को या महागठबंधन के किसी एक धड़े को।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें