पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजधानी पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना पटना के होटल मोर्या की बताई जा रही है जहां टिकट बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं।
टिकट को लेकर फूटा गुस्सा
सूत्रों के अनुसार VIP के कई संभावित उम्मीदवार होटल मोर्या में आयोजित पार्टी बैठक में पहुंचे थे। बैठक के दौरान सीट बंटवारे को लेकर समर्थकों में बहस शुरू हुई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि होटल के कमरे में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द करना पड़ा
मुकेश सहनी ने दोपहर 12 बजे पार्टी के अंदरूनी विवाद और सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। लेकिन इससे पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई जिसके कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी। अब सहनी शाम 4 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे जहां वे कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेने का ऐलान कर सकते हैं।
सीट बंटवारे पर नाराज़गी की वजह
जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी ने शुरुआत में महागठबंधन से 60 सीटों की मांग की थी। बाद में यह संख्या घटाकर 30 सीटों पर आई। राजद (RJD) ने सहनी को 18 सीटों की पेशकश की, जिसे उन्होंने मान लिया था। हालांकि इन 18 सीटों में से कुछ सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतार दिए जिससे सहनी खासे नाराज़ हो गए। इसी नाराज़गी के चलते उन्होंने आपातकालीन बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली।
शाम 4 बजे बड़ा एलान संभव
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मुकेश सहनी महागठबंधन से नाराज होकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे गठबंधन में बने रहते हैं या नया रास्ता चुनते हैं। फिलहाल पार्टी के अंदरूनी विवाद ने VIP के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं और बिहार की सियासत में नए समीकरण बनने के संकेत दे दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें