पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे लगभग साफ होते दिख रहे हैं और शुरुआती रुझानों में एनडीए ने दबदबा कायम कर लिया है। 243 सीटों में से NDA 202 पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन महज 35 सीटों तक सिमटता नजर आ रहा है। रुझानों से साफ है कि एनडीए को 2020 के मुकाबले 65 से अधिक सीटों का जबरदस्त फायदा मिल रहा है, जबकि महागठबंधन लगभग उतनी ही सीटें गंवा रहा है।
75+ सीटों पर आगे
सबसे बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है जेडीयू के खाते में। पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी जदयू इस बार 75+ सीटों पर आगे है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं भाजपा भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 सीटों पर लीड बनाए हुए है और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।
खाता अभी भी नहीं खुला
महागठबंधन की बात करें तो राजद सिर्फ 27 सीटों पर आगे है। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है 61 सीटों पर लड़ने के बावजूद पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त ले पाई है। उधर, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी का खाता अभी भी नहीं खुला है।
राघोपुर से पीछे चल रहे
बड़े चेहरों में तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछे चल रहे हैं, जबकि उनके भाई तेजप्रताप भी महुआ से पिछड़ रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा के राज्य अध्यक्ष सम्राट चौधरी तारापुर से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। काराकाट से पवन सिंह की पत्नी पीछे चल रही हैं।
बिहार में इस बार 67.10% वोटिंग हुई
बिहार में इस बार 67.10% वोटिंग हुई, जो पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 10% अधिक है और एक नया रिकॉर्ड माना जा रहा है। चुनावी माहौल के बीच जदयू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कियानीतीश मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे”, हालांकि 20 मिनट बाद यह पोस्ट हटा लिया गया। रुझानों के मुताबिक बिहार की सत्ता एक बार फिर एनडीए की झोली में जाती दिखाई दे रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

