पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मतदान खत्म होते ही तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं जिनसे यह संकेत मिल रहा है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हालांकि किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा इसे लेकर अलग-अलग सर्वे में अलग तस्वीर सामने आ रही है।
JDU आगे, BJP को भी मिल सकती है बड़ी संख्या में सीटें
एक प्रमुख एग्जिट पोल के अनुसार जेडीयू को 67 से 75 सीटों तक मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 65 से 73 सीटों पर बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं एक अन्य एजेंसी के सर्वे में बीजेपी को 70–75 और जेडीयू को 52–57 सीटों मिलने का अनुमान है। इससे स्पष्ट है कि एनडीए के दोनों प्रमुख घटक दलों में कड़ा मुकाबला है लेकिन सत्ता की राह उनके लिए फिलहाल खुली दिख रही है।
चिराग पासवान के साथ आने से नीतीश कुमार को फायदा?
इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा फायदा मिल सकता है। 2020 के चुनाव में एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान ने अलग होकर चुनाव लड़ा था जिससे जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान हुआ था। मगर 2025 में चिराग पासवान ने एनडीए के साथ मिलकर मैदान में उतरने का फैसला किया, जिससे एनडीए के वोट बैंक का बिखराव रुकने की संभावना जताई जा रही है।
2020 में गलत साबित हुए थे ज्यादातर एग्जिट पोल
पिछले चुनावों का अनुभव बताता है कि एग्जिट पोल के नतीजे कई बार वास्तविक परिणामों से मेल नहीं खाते। 2020 में अधिकांश सर्वे एजेंसियों ने महागठबंधन की जीत का दावा किया था, लेकिन नतीजों में एनडीए ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई। इसी वजह से राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस बार भी 14 नवंबर को आने वाले असली नतीजों से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
2020 के नतीजों की झलक
2020 के विधानसभा चुनाव में राजद को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई(एमएल) को 12, सीपीआई को 2 और सीपीएम को 2 सीटें मिली थीं। वहीं एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था। एनडीए में बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, वीआईपी को 4 और हम को 4 सीटें मिली थीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

