पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि जनता ने अपने वोट से साफ संदेश दे दिया है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

नीतीश कुमार पर भरोसा जताया

पटना में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जायसवाल ने कहा अभी जो चुनाव हुआ उसमें मतदाताओं का स्पष्ट संकेत था कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता पर मुहर लगाई है। विपक्ष चाहे जितने भ्रम फैलाए, बिहार की जनता ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है।

बहुमत के साथ सरकार बनाएगा

जायसवाल ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिली जो NDA के पक्ष में लहर का संकेत है। जायसवाल ने दावा किया कि गांवों से लेकर शहरों तक भाजपा और जेडीयू के प्रत्याशियों के समर्थन में जो उत्साह देखने को मिला है उससे यह तय हो गया है कि बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।

सत्ता के लिए राजनीति कर रहे

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जनता ने जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को ठुकरा दिया है। लोग अब रोजगार, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए वोट कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस जैसे दल सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि एनडीए बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

जायसवाल ने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी रहा, जिसका श्रेय चुनाव आयोग और प्रशासनिक टीम को जाता है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे अंतिम चरण तक लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आत्मविश्वास से कहा 14 नवंबर को जब परिणाम आएंगे, तब यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार ने एक बार फिर एनडीए को जनादेश दिया है। एनडीए की सरकार विकास के नए अध्याय लिखेगी।