पटना। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि आगामी वोट अधिकार यात्रा बिहार में स्वतंत्रता आंदोलन की तरह ऐतिहासिक होगी। रविवार 17 अगस्त से यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य दलों के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। इस यात्रा की अवधि 16 दिन होगी और यह करीब 25 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
तेजस्वी यादव रहेंगे साथ
अखिलेश सिंह ने बताया कि इस यात्रा में हर दिन तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ रहेंगे। उनके अलावा वामपंथी दलों के नेता भी यात्रा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद SIR (Special Revision of Electoral Roll) से जुड़े मुद्दे और वोट कटौती की साजिश को जनता के सामने लाना है।
इलेक्शन कमीशन पर उठाए सवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बिना पूरी प्रक्रिया शुरू किए ही कहा था कि 20 प्रतिशत वोट काटे जाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा में इस पर कांग्रेस ने लगातार नोटिस और बहस की मांग की, लेकिन केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को महत्व नहीं दिया। अखिलेश सिंह ने कहा कि इससे खासकर पिछड़े और वंचित वर्ग के लोग प्रभावित होंगे, इसलिए यह यात्रा जरूरी है।
NDA पर साधा निशाना
यात्रा को लेकर एनडीए नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि जो लोग जनता को छल और नौटंकी के जरिए गुमराह करते रहे हैं, वही अब महागठबंधन की यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 65 लाख लोगों को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है और उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ेगी।
रोजगार मुद्दे पर भी हमला
सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश सरकार और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 20 साल से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सत्ता में रखा, जिसमें 18 साल भाजपा-जेडीयू की साझेदारी रही। इन वर्षों में नौकरी खत्म हो गई और युवाओं को ठगा गया। उन्होंने कहा कि जो रोजगार मिला है, वह तेजस्वी यादव की पहल से मिला, जबकि नीतीश और भाजपा केवल “हसीन सपने” बेचने का काम कर रहे हैं। अखिलेश सिंह ने दावा किया कि जनता अब नीतीश सरकार पर भरोसा नहीं करेगी और 2025 में नीतीश कुमार फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें