पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। आज कई प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया। चुनावी गर्मी चरम पर है और सभी दलों के प्रमुख चेहरे अब मैदान में पूरी ताकत से उतरते दिखाई दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय उनके साथ उनके पिता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बहन राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। नामांकन से पहले तेजस्वी ने एक भव्य रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं और नारों से उनका स्वागत किया, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया।

लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की एंट्री

उधर एनडीए की ओर से डिप्टी मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय सीट से नामांकन किया। उन्होंने भी नामांकन के बाद एक रोड शो निकाला जिसमें खुली जीप से उन्होंने जनता का अभिवादन किया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन से पहले विजय सिन्हा ने बड़हिया स्थित प्रसिद्ध महारानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और दावा किया कि इस बार NDA 2010 के विधानसभा चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और अधिक सीटें जीतेगी।

तेजप्रताप यादव ने टाला नामांकन

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के टिकट पर नामांकन करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने आज नामांकन नहीं किया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अब कल नामांकन करने का फैसला लिया है। तेजप्रताप की इस चुप्पी और अचानक फैसले ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को जन्म दे दिया है।

दीघा से CPI-ML की दिव्या गौतम ने भरा पर्चा

पटना की दीघा विधानसभा सीट से CPI-ML की ओर से दिव्या गौतम ने अपना नामांकन दाखिल किया। दिव्या का नाम राजनीतिक के साथ-साथ फिल्म जगत से भी जुड़ा है क्योंकि वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन हैं। उनके मैदान में उतरने से दीघा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बिहार चुनाव का तापमान अब तेजी से बढ़ रहा है। सभी प्रमुख दल और नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आने वाले दिनों में नामांकन रोड शो और रैलियों का दौर और भी तेज होने वाला है।