पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावी माहौल के बीच पटना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

पुलिस और केंद्रीय बलों का फ्लैग मार्च जारी

चुनाव के पहले चरण में पटना जिले में मतदान होना है। ऐसे में जिले के सभी बॉर्डर, एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पटना पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम ने बुधवार को कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।पुलिस के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को भी फ्लैग मार्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कुल 32 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा हर नाके पर पुलिस की टीम तैनात की गई है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके।

मरीन ड्राइव पर स्कॉर्पियो से 5 लाख कैश जब्त

कृष्णा घाट मरीन ड्राइव टीओपी के प्रभारी रौशन कुमार राज ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR 01 PG 3195) को रोका गया। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। जांच के दौरान जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें से 5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। जब पुलिस ने रुपए के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ की तो कार सवार व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने मौके से तीनों युवकों ड्राइवर सहित विक्रम कुमार और संचित कुमार को हिरासत में लिया और नकदी के साथ थाने भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह रकम वैध थी या चुनाव में इस्तेमाल के लिए लाई जा रही थी। टीओपी प्रभारी रौशन कुमार राज ने बताया कि बरामद रुपये का विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। आयकर विभाग और चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। रुपये की वैधता साबित होने पर ही उसे रिलीज किया जाएगा।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़ी निगरानी

पटना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग टीम सक्रिय की गई है और बिना वजह घूम रहे संदिग्ध वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, निगरानी और सख्ती बढ़ाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार का कैश, शराब या हथियार तस्करी चुनाव को प्रभावित न कर सके।

क्या बोले अधिकारी

पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हमारी प्राथमिकता निष्पक्ष चुनाव कराना है। हर वाहन की जांच की जा रही है। बिना वैध दस्तावेज के बड़ी राशि या संदिग्ध वस्तु ले जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।