पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है बस अभी कुछ जिलों में बस कुछ मिनट में चुनाव संपन्न हो जाएंगे और कुछ जिलों में शाम 5:00 बजे तक की चुनाव संपन्न कराए गए। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला और कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

यहां सबसे ज्यादा मतदान

इस चरण में 18 जिलों की सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें सबसे ज्यादा मतदान बेगूसराय जिले में हुआ, जहां 67.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया। वहीं सबसे कम मतदान शेखपुरा जिले में दर्ज किया गया जहां मात्र 52.36 प्रतिशत वोटिंग हुई।

इन जिलों में जानें कितना हुआ मतदान

अन्य जिलों की बात करें तो भोजपुर (आरा) में 53.24%, बक्सर में 55.10%, दरभंगा में 58.38%, गोपालगंज में 64.96%, खगड़िया में 60.65%, लखीसराय में 62.76%, मधेपुरा में 65.74%, मुंगेर में 54.90%, मुजफ्फरपुर में 64.63%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, सरहसा में 62.65 प्रतिशत, समस्तीपुर में 66.65%, सारण (छपरा) में 60.90%, सिवान में 57.41% और वैशाली में 59.45% मतदान हुआ।

पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

कुल मिलाकर पहले चरण में मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी बड़े विवाद या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले चरण में अपेक्षाकृत अधिक मतदान से यह संकेत मिलता है कि जनता इस बार विकास, रोजगार और सुशासन के मुद्दों पर वोट दे रही है। अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं।