पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है। जहां एक ओर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतदान को नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के पक्ष में जनसमर्थन का संकेत बताया, वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है और जनता महागठबंधन को सत्ता में लाने के लिए मतदान कर रही है।
NDA की वापसी तय
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दूसरे चरण के मतदान के रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा आजाद हिंदुस्तान में पहली बार बिहार में इतने बड़े पैमाने पर लोगों ने मतदान किया है। मतदाताओं का रुझान स्पष्ट रूप से नीतीश कुमार के पक्ष में है। लोग विकास और स्थिरता को वोट दे रहे हैं और यह एनडीए सरकार की वापसी का संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार महिलाओं का मतदान प्रतिशत अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है जो बिहार में सामाजिक परिवर्तन की मिसाल है।
विकास के लिए वोट दे रही
नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा तेजस्वी यादव तो मौसम खराब होने पर घर से बाहर नहीं निकलते, लेकिन अब हार का ठिकड़ा EVM पर फोड़ रहे हैं। जनता अब भ्रम और बहकावे में नहीं आएगी, बल्कि विकास के लिए वोट दे रही है।नीरज कुमार का यह बयान एनडीए खेमे में बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है, जहां दूसरे चरण के मतदान के बाद गठबंधन में उत्साह का माहौल है।
मृत्युंजय तिवारी का पलटवार
वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिल्कुल उलटा दावा किया। उन्होंने कहा बिहार में दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है और जिस तरह पहले चरण में जनता ने उत्साह से मतदान किया था, वही जोश और उमंग दूसरे चरण में भी देखने को मिल रही है। जनता इस बार परिवर्तन के लिए निकली है यह बिहार का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार के लोग तेजस्वी यादव और महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। जनता ने एनडीए की विफलताओं से तंग आकर बदलाव का मन बना लिया है। यह जनादेश विकास और रोजगार की राजनीति के लिए है। राजद नेता ने कहा कि बिहार में हर तबका बदलाव चाहता है, और दूसरे चरण में भारी मतदान महागठबंधन के पक्ष में माहौल को और मजबूत करेगा।
दूसरा चरण तय करेगा सत्ता का समीकरण
दूसरे चरण का मतदान बिहार की सत्ता की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। जहां एनडीए नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर भरोसा जता रही है, वहीं महागठबंधन युवाओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता को आकर्षित कर रहा है। मतदान के शुरुआती रुझान बताते हैं कि महिलाओं और युवा मतदाताओं की भागीदारी इस बार काफी बढ़ी है, जो किसी भी दल के पक्ष में निर्णायक साबित हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

