पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक राज्यभर में औसतन 43.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह से ही मतदाताओं में जोश देखने को मिला है और कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं।
सबसे अधिक 46.37% मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लखीसराय जिले में सबसे अधिक 46.37% मतदान हुआ है जबकि पटना जिले में सबसे कम 37.72% मतदान दर्ज किया गया है।
जिला-वार आंकड़ों की बात करें तो बेगूसराय में 46.02%, भोजपुर (आरा) में 41.15%, बक्सर में 41.10%, दरभंगा में 39.35%, गोपालगंज में 46.73%, खगड़िया में 42.94%, मधेपुरा में 44.16%, मुंगेर में 41.47%, मुजफ्फरपुर में 45.41%, नालंदा में 41.87%, सारण (छपरा) में 43.06%, समस्तीपुर में 43.03%, सिवान में 41.20%, सरहसा में 44.20%, वैशाली में 42.60%, शेखपुरा में 41.23% मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। सभी जिलों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।
121 विधानसभा सीटों पर मतदान
पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, सिवान, बक्सर, भोजपुर, सारण, बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, वैशाली, शेखपुरा, गोपालगंज और सरहसा शामिल हैं। दोपहर बाद मतदान में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शाम तक वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

