भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले राज्य की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। भोजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को अब यह समझ आ गया है कि वे इस चुनाव में हार की ओर बढ़ रहे हैं।
जनता अब जमीन पर काम चाहती है
प्रशांत किशोर ने कहा तेजस्वी यादव को अब यह बताना चाहिए कि पोस्ट रिटायरमेंट वो क्या करने वाले हैं। चुनाव में हार तय दिख रही है इसलिए वे कुछ भी बोल रहे हैं। उनके पास जनता के लिए न कोई नई सोच है, न कोई ठोस योजना। महागठबंधन केवल वादों और घोषणाओं की राजनीति कर रहा है, जबकि जनता अब जमीन पर काम चाहती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता बार-बार ऐसे नेताओं से ठगी गई है, जो चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद गायब हो जाते हैं। तेजस्वी यादव की घोषणाएं लोगों के गले नहीं उतर रही हैं। बिहार की जनता अब जान चुकी है कि किसने काम किया और किसने केवल भाषण दिए।
युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जो लोग अपने शासनकाल में युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए, वे अब लाखों नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि जब उनके पिता मुख्यमंत्री थे, तब बिहार में कितने युवाओं को नौकरी मिली। अब चुनाव के वक्त झूठे वादों से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
रोजगार और स्वास्थ्य की सुविधा हो।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने यह भी कहा कि बिहार की राजनीति में असली बदलाव तभी आएगा जब जनता जाति और धर्म की रेखा से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देगी। हम चाहते हैं कि बिहार के हर गांव में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की सुविधा हो। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, उस व्यवस्था से है जिसने बिहार को पिछड़ा बनाकर रखा।
गांव-गांव जाकर जनता को सुना है
प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया कि जन सुराज पार्टी इस चुनाव में जनता के मुद्दों के साथ मजबूती से खड़ी है। हमने गांव-गांव जाकर जनता से सुना है। हर वर्ग, हर समुदाय के लोग बदलाव चाहते हैं। इस बार बिहार में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन होगा। सभा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। समर्थकों ने जन सुराज ज़िंदाबाद और प्रशांत किशोर आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए।
आर्थिक सुधारों की घोषणाएं की थीं
बता दें कि भोजपुर, बक्सर, और आरा जैसे इलाकों में जन सुराज पार्टी लगातार जनसंपर्क कर रही है और स्थानीय मुद्दों को चुनावी एजेंडे में लाने की कोशिश कर रही है। प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपनी सरकार बनने पर युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नौकरियों और आर्थिक सुधारों की घोषणाएं की थीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

