पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है और प्रत्याशियों की स्थिति भी अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर खुद राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और सीधे राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनौती देंगे। लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने राघोपुर सीट से अपने उम्मीदवार के रूप में चंचल सिंह को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी का सिंबल सौंपा। इसके साथ ही तय हो गया है कि इस बार राघोपुर में तेजस्वी यादव और चंचल सिंह के बीच सीधी टक्कर होगी।
आज नामांकन करेंगे तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव बुधवार 15 अक्टूबर को राघोपुर से नामांकन दाखिल करेंगे। वह तीसरी बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी नामांकन करेंगे, लेकिन महुआ विधानसभा सीट से जहां वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। महुआ में उनका सीधा मुकाबला राजद के मुकेश रोशन से होगा।
राघोपुर सीट को लेकर सियासी चर्चा तेज
राघोपुर की सीट को लेकर इसलिए भी सियासी चर्चा अधिक रही है क्योंकि प्रशांत किशोर ने कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र से अपने जन संवाद अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने तब दावा किया था कि तेजस्वी को उन्हीं के गढ़ में अमेठी जैसी हार देंगे। लेकिन अब साफ है कि किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर चंचल सिंह को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बनाएंगे।
कई बड़े नेता आज करेंगे नामांकन
इस बीच बिहार की कई सीटों पर बड़े नेताओं के नामांकन आज दाखिल हो रहे हैं। राघोपुर से तेजस्वी और महुआ से तेज प्रताप के अलावा डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी लखीसराय से पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन दिव्या गौतम भी भाकपा-माले के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और आज नामांकन करेंगी।
बेहद दिलचस्प होगा मुकाबला
बिहार चुनाव का यह दौर न केवल राजनीतिक रूप से बल्कि पारिवारिक समीकरणों और नए गठबंधनों के चलते भी बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की राहें अब अलग हो चुकी हैं और दोनों अपने-अपने मोर्चे पर सियासी संघर्ष कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें