सोहराब आलम/मोतिहारी/पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को पूरे प्रदेश में मतदान जारी है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी शहर के धर्मसमाज मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

एनडीए को ही चुन रहे हैं

सांसद राधा मोहन सिंह ने आत्मविश्वास के साथ कहा उत्तर बिहार की सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। जनता का मूड स्पष्ट है – विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए लोग एनडीए को ही चुन रहे हैं।तेजस्वी यादव के सरकार बनाने वाले दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा बिहार तो छोड़िए, देश के किसी भी राज्य में उनकी सरकार नहीं बन सकती। हां, अगर कहीं बना सकते हैं तो नेपाल या चाइना में बना लें!

मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी

राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता का भरोसा अटूट है। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जितना उत्साह देखने को मिला, उससे भी अधिक जोश आज दूसरे चरण में दिख रहा है। सांसद ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और बिहार को स्थिर, सुरक्षित और विकसित राज्य बनाने में योगदान दें। पूर्वी चंपारण के कई बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है।