औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।
रिमोट से चलने वाली सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के पास अब कोई ताकत नहीं बची है। भाजपा ने उन्हें रिमोट कंट्रोल से चला रखा है। जो बटन दिल्ली में दबता है, वही आदेश पटना में लागू होता है। बिहार की जनता समझ चुकी है कि अब नीतीश कुमार की सरकार नहीं, बल्कि रिमोट से चलने वाली सरकार है।”
लोगों को बांटने में लगे हैं
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रही है। बिहार में आज भी बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं, शिक्षा व्यवस्था बिखर चुकी है और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। लेकिन भाजपा और जेडीयू के नेता धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने में लगे हैं।
जनता उन्हें सबक सिखाएगी
राहुल गांधी ने जनता से मतदान के दिन सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा ये लोग वोट चोरी करने की कोशिश करेंगे। मतदान केंद्रों पर सतर्क रहिए, किसी भी अनियमितता पर तुरंत रोक लगाइए। भाजपा और उनके लोग हर बार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। राहुल ने कहा कि महागठबंधन बिहार को एक नई दिशा देना चाहता है जहां हर युवा को रोजगार मिले और किसानों को उनकी उपज का सही दाम। हमारी सरकार बनी तो रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। हम बिहार को पलायन की नहीं, प्रगति की धरती बनाएंगे।
जनता को सिर्फ जुमले मिलते हैं
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा मोदी जी बड़े-बड़े मंचों से वादे करते हैं, लेकिन हकीकत में जनता को सिर्फ जुमले मिलते हैं। प्रधानमंत्री को बिहार की नहीं, अपनी छवि की चिंता है। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार झूठ की राजनीति को जवाब दिया जाएगा।
रैली में भारी भीड़ उमड़ी
राहुल गांधी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी। मंच से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी लोगों से मतदान में भाग लेने और लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की। कांग्रेस के प्रदेश नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की रैली से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

