कुंदन कुमार / पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। छह नवंबर को संपन्न पहले चरण की वोटिंग का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया गया है। बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में कुल 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है जो अब तक का सर्वाधिक है। इस रिकॉर्ड मतदान ने 2020 विधानसभा और 2024 लोकसभा दोनों चुनावों के सभी पुराने आंकड़े पीछे छोड़ दिए हैं।
महापर्व में अभूतपूर्व उत्साह दिखाया
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। आयोग ने बताया कि बिहार की जनता ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। मतदान प्रतिशत में यह उछाल राज्य में लोकतांत्रिक जागरूकता और जनता की राजनीतिक सक्रियता का प्रतीक माना जा रहा है।
रिकॉर्ड मतदान, टूटा पुराना इतिहास
बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान 57.29 प्रतिशत मतदान0दर्ज किया गया था, जबकि 2024 लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 56.28 प्रतिशत पर सिमट गया था। इस बार के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत वोटिंग के साथ बिहार ने नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले वर्ष 2000 के चुनाव में 62.67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 1951-52 में राज्य का सबसे कम 42.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक0पहले चरण में मुजफ्फरपुर जिले में 70.96 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ। समस्तीपुर में 70.63 प्रतिशत, वैशाली में 67.37 प्रतिशत, मधेपुरा में 67.21 प्रतिशत, सहरसा में 66.84 प्रतिशत, खगड़िया में 66.36 प्रतिशत, लखीसराय में 65.05 प्रतिशत, मुंगेर में 60.40 प्रतिशत, सीवान में 60.31 प्रतिशत, नालंदा में 58.91 प्रतिशत और पटना में 57.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण रहा मतदान
निर्वाचन आयोग ने बयान जारी कर बताया कि पहले चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन को मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सराहना दी है।
मुख्यमंत्री ने जनता का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार की जनता का हार्दिक धन्यवाद। पिछले एक वर्ष में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है, और अब समय आ गया है कि बिहार को सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए। लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में भी पूरे जोश और उत्साह से वोट करें, ताकि बिहार आगे बढ़ सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

