Bihar Election 2025 Result Day : रायपुर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज वोटों की गिनती जारी है. बांकीपुर विधानसभा से 19 राउंड की काउंटिंग के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन 35,229 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक कुल 62,091 वोट मिले हैं. वहीं राजद प्रत्याशी रेखा कुमारी 26,862 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं. (बांकीपुर सीट पर नितिन नबीन की जबरदस्त बढ़त)

इस भी पढ़ें : Bihar Election Result 2025 LIVE: पांच वो बड़े फैक्टर? जिसने बिहार चुनाव में डुबोई महागठबंधन की लुटिया

जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, तस्वीर और भी साफ होती जा रही है, हालांकि अंतिम परिणाम के लिए अभी इंतजार बाकी है. देखिए 19 राउंड की काउंटिंग के बाद क्या है बांकीपुर विधानसभा सीट का हाल…