आमोद कुमार/आरा, भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गरमाहट के बीच बड़हरा विधानसभा सीट पर अब मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लंबे मंथन के बाद अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें राजद का चुनाव चिह्न लालटेन सौंपा और जीत की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर राबड़ी देवी मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

यह टिकट बड़हरा की जनता के सम्मान का प्रतीक-रामबाबू सिंह

टिकट मिलने के बाद भावुक हुए रामबाबू सिंह ने कहा कि यह अवसर केवल उनके लिए नहीं बल्कि पूरे बड़हरा और शाहाबाद की जनता के आत्म-सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं और जनता इसका प्रमाण अपने मत से देगी। रामबाबू ने कहा कि राजद एक A to Z पार्टी है जहां जाति नहीं बल्कि योग्यता और सेवा-भावना के आधार पर मौका दिया जाता है। वहीं एनडीए पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ जातीय समीकरणों में उलझा हुआ है जबकि जनता अब बदलाव और रोजगार चाहती है।

तेजस्वी के वादों को बताया बदलाव की कुंजी

राजद प्रत्याशी ने तेजस्वी यादव के उन वादों का जिक्र किया जिनमें 20 हफ्तों के भीतर चिन्हित युवाओं को रोजगार और 20 महीनों में हर घर तक रोजगार की गारंटी शामिल है। उन्होंने कहा कि जनता अब विकास और रोजगार की राजनीति चाहती है न कि वादों और भ्रम की। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य बच्चों के भविष्य और बिहार के सुनहरे कल के लिए संघर्ष करना है

बड़हरा में जश्न, किन्नरों ने किया पारंपरिक स्वागत

जैसे ही बड़हरा में टिकट की खबर पहुंची कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। स्थानीय बाजारों और गांवों में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया। किन्नरों ने पारंपरिक नृत्य कर रामबाबू सिंह का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कुल देवी और काली मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। समर्थकों ने कहा कि अबकी बार बड़हरा में बदलाव तय है और राजद की जीत सुनिश्चित है।

घर-घर पहुंचाएंगे राजद का संदेश

रामबाबू सिंह ने कहा कि वे हर पंचायत और हर टोले में जाकर राजद की नीति न्याय और रोजगार के संकल्प को लोगों तक पहुंचाएंगे। यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि बड़हरा के भविष्य की लड़ाई है उन्होंने कहा। राजद कार्यकर्ता अब पूरी ताकत के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान की तैयारी में जुट गए हैं।