पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान होते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सीट बंटवारे के बाद गठबंधन के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी अपनी रणनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए ‘प्लान B’ पर काम शुरू कर दिया है।
मांझी और कुशवाहा की नाराजगी से RJD को मौका
एनडीए की तरफ से जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की रालोजपा (आरएलडी) को मात्र 6-6 सीटें दी गई हैं। इस फैसले से दोनों नेताओं में नाराजगी है। सूत्रों के मुताबिक RJD इस असंतोष को अपने पक्ष में करने की तैयारी में है और संपर्क साधने की कोशिशें भी शुरू हो चुकी हैं। अगर RJD इन असंतुष्ट नेताओं को साधने में सफल रही, तो यह एनडीए के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। खासकर क्योंकि मांझी और कुशवाहा पहले भी महागठबंधन का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी पकड़ दलित एवं पिछड़ा वर्ग के वोटरों पर गहरी है।
कांग्रेस और वीआईपी के साथ भी जारी सीटों की खींचतान
RJD को महागठबंधन के अंदर भी संतुलन साधना आसान नहीं है। कांग्रेस 60 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है जबकि मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी 30 सीटों पर दावा कर रही है। सूत्रों के मुताबिक RJD फिलहाल कांग्रेस को 50 और सहनी को 15-18 सीटें देने को तैयार है। इसी बीच ‘प्लान B’ के तहत RJD नए सहयोगियों को जोड़कर अपने गठबंधन को मजबूत करने में जुटी है।
एनडीए के लिए बढ़ेगी टेंशन
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर मांझी और कुशवाहा जैसे नेता RJD के संपर्क में आते हैं तो यह बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के लिए सिरदर्द बन सकता है। बिहार की राजनीति में सीटों का गणित अक्सर गठबंधन की दिशा तय करता है और इस बार भी वही समीकरण देखने को मिल रहा है।
चुनावी तस्वीर अब भी धुंधली
एनडीए के अंदर बढ़ते मतभेद और RJD की सक्रियता से बिहार की सियासत में नया मोड़ आ सकता है। फिलहाल सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ लेने वाला है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि RJD का प्लान B कितना असर दिखा पाता है और एनडीए इस असंतोष को कितनी जल्दी संभाल पाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें