अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष और संभावित प्रत्याशी आलोक सिंह पर बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकालने का आरोप लगा है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस कारण दर्ज हुआ मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आलोक सिंह अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ दिनारा के प्रसिद्ध भालुनी धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इलाके में एक जुलूस निकाला जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे। आरोप है कि यह पूरी गतिविधि बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के आयोजित की गई इस लिए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है। जैसे ही यह जानकारी प्रशासन को मिली दिनारा के अंचल अधिकारी अजहरुद्दीन ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। उन्होंने मामले में तत्परता दिखाते हुए दिनारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस तरह की गतिविधियों को चुनावी प्रक्रिया में बाधा मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जांच में जुटी पुलिस, प्रशासन सख्त

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह देखा जा रहा है कि इस जुलूस में कितने लोग शामिल थे आयोजन की योजना किसने बनाई थी और क्या इसे राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को नियमों के उल्लंघन की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि आगे ऐसी घटनाएं दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना से बढ़ी राजनीतिक हलचल

इस घटना ने दिनारा क्षेत्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। चूंकि आलोक सिंह को RLM का संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है, ऐसे में उन पर एफआईआर दर्ज होना चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाते हुए चुनाव आयोग से और कड़ी निगरानी की मांग की है। वहीं, आलोक सिंह या उनकी पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।