नयागांव। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले पुलिस और प्रशासन अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं। इसी क्रम में सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर लाखों की नकदी, सोना-चांदी और हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
गुप्त सूचना पर राजापुर में पुलिस की छापेमारी
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार अंचलाधिकारी अदिति श्रुति और नयागांव थानाध्यक्ष अब्दुल रहमान दानिश के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुप्त सूचना पर टीम ने राजापुर गांव निवासी विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान मिले।
कैश, गहने और हथियार बरामद
छापेमारी में पुलिस ने ₹23,71,530 नकद 485.74 ग्राम सोना 339.70 ग्राम चांदी एक ऑटोमैटिक पिस्टल 10 एटीएम कार्ड AXIS, SBI और HDFC बैंक की चेकबुक्स और एक मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद नकदी और अन्य सामग्रियों के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है ताकि धन के स्रोत की जांच की जा सके।
अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी
एसएसपी डॉ. आशीष ने बताया कि नयागांव थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि में असामाजिक तत्वों और अवैध धन के प्रवाह को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर पूरे सारण जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध नकदी सोना-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।
चुनाव के दौरान चौथी बड़ी सफलता
एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में चौथी बड़ी सफलता है, जिसमें पुलिस ने इस तरह की भारी मात्रा में नकदी और सामान बरामद किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे और अभियान जारी रहेंगे ताकि चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

