कुंदन कुमार/पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसके साथ ही गठबंधन दलों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। चाहे वो एनडीए गठबंधन हो या INDIA गठबंधन, सभी दल अपने-अपने हिस्से की मजबूत सीटें हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं।
टेकारी और सिकंदरा पर दो दलों की दावेदारी
एनडीए में इस बार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच टकराव साफ नजर आ रहा है। पिछली बार हम ने टेकारी और सिकंदरा सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार एलजेपी रामविलास इन सीटों पर दावा ठोक रही है। इसी वजह से दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बनी हुई है।
INDIA गठबंधन में भी घमासान
उधर INDIA गठबंधन में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच परवत्ता सीट को लेकर टकराव है, वहीं मटिहानी सीट पर कांग्रेस की नजर है। पिछले चुनाव में इस सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन अब राजद बोगो सिंह को वहां से लड़ाने की तैयारी में है।
औराई और लालगंज पर भी विवाद
औराई सीट को लेकर *भाकपा माले और कांग्रेस के बीच भी सहमति नहीं बन पा रही है। लालगंज से पिछले चुनाव में राजद की अनु शुक्ला मैदान में थीं, लेकिन अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) इस सीट पर दावेदारी कर रही है।
वीआईपी भी सीटों को लेकर सक्रिय
वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने साफ कहा है कि दशहरा के बाद सीटों का फॉर्मूला तय हो जाएगा। भले ही साहेबगंज से जीते उम्मीदवार अब बीजेपी में हों, मगर वीआईपी इस सीट को अपने खाते में ही चाहती है।
भाजपा बोली जल्द होगा समाधान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और जल्द ही सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सीटों की रस्साकशी के बीच किस गठबंधन में ज्यादा एकजुटता और संतुलन बनता है। चुनाव नजदीक हैं, और हर दल अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में जुटा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें