पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। दीपावली के दिन जहां आम लोग पर्व की तैयारियों में जुटे हैं वहीं राजनीतिक दलों के नेता और प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया में व्यस्त हैं। सभी प्रमुख पार्टियों के बचे हुए उम्मीदवार आज पर्चा दाखिल करेंगे जिससे पूरे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं।
कुटुंबा और कसबा से दिग्गजों की एंट्री
कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और राजद उम्मीदवार सुरेश पासवान आज नामांकन करेंगे। वहीं कसबा सीट से AIMIM के प्रत्याशी शाहनवाज आलम अपना पर्चा भरेंगे।
गोपालपुर में बदला समीकरण
गोपालपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक हो गया है। पूर्व में जदयू के टिकट पर विधायक रहे गोपाल मंडल इस बार निर्दलीय मैदान में हैं। उनके खिलाफ जदयू ने बुलो मण्डल को उम्मीदवार बनाया है जो आज नामांकन करेंगे।
औरंगाबाद व ओबरा से भी कई नामांकन
औरंगाबाद सदर सीट से आजाद समाज पार्टी के नेता अतहर हुसैन मंटू ने आज नामांकन की घोषणा की है। वहीं ओबरा सीट से राजद के प्रत्याशी ऋषि कुमार पर्चा दाखिल करेंगे।
पूर्णिया में दिलचस्प मुकाबले के आसार
पूर्णिया जिले की कई सीटों पर त्रिकोणीय और बहुकोणीय मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। अमौर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल जलील मस्तान आज नामांकन करेंगे। बायसी से पूर्व विधायक हाजी अब्दुस शुबहान आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। कसबा से लोजपा के नितेश सिंह, AIMIM के शाहनवाज आलम और कांग्रेस के मो. इरफान आलम नामांकन करेंगे। वर्तमान विधायक मो. आफाक आलम इस बार निर्दलीय मैदान में हैं। पूर्णिया सदर से कांग्रेस के जितेंद्र यादव, बनमनखी से कांग्रेस के देवनारायण रजक और निर्दलीय शंकर ब्रह्मचारी नामांकन करेंगे। धमदाहा सीट से जन सुराज पार्टी के बंटी यादव पर्चा भरेंगे।
बिहपुर और सुल्तानगंज में बढ़ी सरगर्मी
बिहपुर विधानसभा सीट से VIP की अपर्णा कुमारी, अवनीश कुमार और महेश मंडल नामांकन करेंगे।सुल्तानगंज से जदयू के ललित नारायण मंडल, कांग्रेस के ललन यादव, जन सुराज के राकेश कुमार और निर्दलीय अजीत कुमार यादव पर्चा दाखिल करेंगे। पीरपैंती सीट से भाजपा के मुरारी पासवान, जन सुराज के घनश्याम दास और आज आरजेडी के रामविलास पासवान नामांकन करेंगे।
गया जिले में महागठबंधन की सक्रियता
गया जिले में महागठबंधन के कई प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे:
गया नगर से कांग्रेस के मोहन श्रीवास्तव और जन सुराज पार्टी के धीरेंद्र अग्रवाल मैदान में उतरेंगे। गुरुआ सीट से संजीव श्याम सिंह (जन सुराज पार्टी),शेरघाटी से लोजपा के उदय सिंह, अतरी से राजद की वैजयंती देवी, टिकारी से कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, बाराचट्टी से राजद की समता देवी आज नामांकन करेंगी।
कोसी-सीमांचल में भी चुनावी रंग चढ़ा
किशनगंज सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमरूल होदा और AIMIM के एडवोकेट शम्स आगाज नामांकन करेंगे। बहादुरगंज से कांग्रेस के मुसब्बिर आलम, ठाकुरगंज से राजद के सऊद आलम और AIMIM के गुलाम हसनैन, कोचाधामन से AIMIM के सरवर आलम मैदान में होंगे। छातापुर से राजद ने डॉ. विपिन कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है जो आज पर्चा भरेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें