पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस बार बिहार की जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि लोग अब उन वादों से तंग आ चुके हैं जो सिर्फ चुनावी मंचों पर किए गए लेकिन धरातल पर कभी पूरे नहीं हुए।
छठ पर लौटे बिहारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग जो रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके थे। छठ पर्व पर बड़ी संख्या में घर लौटे, लेकिन जिस तरह से वे ट्रेनों में लौटे। वह बेहद दुखद और शर्मनाक था। उन्होंने कहा रेल मंत्री ने कहा था कि 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, लेकिन आपने देखा कि हमारे भाई-बहन कैसे ठूस-ठूसकर ट्रेनों में लौटे। कहां गईं वो ट्रेनें? ये सिर्फ बिहारवासियों को ठगने की राजनीति थी।
जनता अब ठगी नहीं सहेगी
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि अब बिहार की जनता इन झूठे वादों के खिलाफ खड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “बिहार को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करने वाले नेताओं को अब जनता जवाब देगी।
SIR पर भी साधा निशाना
चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए SIR (Systematic Investigation Report) के दूसरे चरण पर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह तो पहले से तय था। ये तो करना ही था, उन्होंने पहले से ही बोला था। तेजस्वी ने कहा उनका इशारा साफ था कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर अब विपक्ष को भरोसा नहीं रहा और इसे सत्ता पक्ष के पक्ष में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।
बिहार को नई दिशा देने का समय
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार को एक ऐसी सरकार चाहिए जो युवाओं के सपनों को समझे और राज्य को पलायन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्त करे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार के विकास का नया अध्याय लिखने के लिए प्रतिबद्ध है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

